बेमेतरा जिले की स्पेशल ब्लास्ट फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने कंपनी के पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले की स्पेशल ब्लास्ट फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने कंपनी के पदाधिकारी अवधेश जैन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक सामग्री के रखरखाव में चूक और सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि बीते पच्चीस मई को बेमेतरा के बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि, आठ अन्य मजदूर अभी भी लापता हैं।