अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन-2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने अधिकारियों की बैठक
‘‘अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन-दो हजार सैंतालीस“ डॉक्यूमेंट तैयार करने कल नवा रायपुर स्थित राज्य नीति आयोग के सभाकक्ष में वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में वर्किंग समिति ने “गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और पोषण“ विषय पर आधारित लघु, मध्यम और दीर्घकालिक लक्ष्य पर सुझाव दिए। साथ ही सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल समाज की स्थापना पर भी जोर दिया गया।
बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग तथा महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग के लक्ष्य, चुनौतियां और सामर्थ्य की जानकारी दी। बैठक में राज्य में मृत्युदर कम करने, एनीमिया मुक्त करने, केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने, ट्रेनिंग संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने, रिसर्च संस्थानों पर जोर, टीकाकरण, मेडिकल टूरिज्म हब बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।