छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की बलौदा पुलिस ने जर्वे गांव स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताला काटने का औजार, सेंसर मशीन और मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बैंक के कैश वाल्ट को काटने की कोशिश की थी। यह घटना पच्चीस-छब्बीस मई की दरमियानी रात की है, जहां आरोपियों ने सीसीटीवी का केबल काटकर बैंक के दरवाजे का ताला तोड़ा था और सेंसर मशीन की चोरी कर ली थी।