क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो लोगों से करीब पौने दो करोड़ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में आई डिपार्टमेंट की एचओडी डॉक्टर लिपि चक्रवर्ती ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर अंठावन लाख रुपए गंवा दिए। वहीं, बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रलेश शान्ति बसु से शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक करोड़ छब्बीस लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
बताया जा रहा है कि दोनों ही मामलों में ठगों ने लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराया और इस ऐप के जरिये ही उनसे ठगी की। ठगी का अहसास होने पर दोनों पीड़ितों ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, जशपुर पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर एक लाख चौंतीस हजार रूपये की ठगी करने वाले दो फरार सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों ने पीएम आवास के नाम पर धोखे से बायोमैट्रिक फिंगर मशीन में अंगूठा लगवाकर लोगों से लाखों की ठगी की थी।