देशभर में 29 जुलाई से 3 अगस्त के बीच विशेष लोक अदालतों का आयोजन होगा
उच्चतम न्यायालय द्वारा देशभर में उनतीस जुलाई से तीन अगस्त के बीच विशेष लोक अदालतों का आयोजन होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से संबंधित बाईस प्रकरणों को निराकरण के लिए चिन्हित किया गया है। विशेष लोक अदालत में न्यायालय के समक्ष रखे जाने वाले इन प्रकरणों के लिए जिला और सत्र न्यायालय दुर्ग में पूर्व बैठक आयोजित जाएगी, जिसमें वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा आपसी सहमति से राजीनामा का प्रयास किया जाएगा।