जमीन विवाद के कारण पूर्व महिला सरपंच पर जानलेवा हमला
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के ग्राम बीजा के कोटवार पर आरोप है कि उसने जमीन विवाद को लेकर पूर्व महिला सरपंच के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। यह महिला बालका कोल गांव की सरपंच रह चुकी है। गंभीर हालत में महिला को बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने कोटवार पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, चार अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।