मैत्रीबाग चिड़ियाघर में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने विशेष प्रबंध
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्रीबाग चिड़ियाघर में वन्यजीवों को तपती गर्मी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत बंदरों और पक्षियों के लिए स्प्रिंकलर लगाए गए हैं तथा सांभर और हिरण के बाडे़ में फव्वारों की व्यवस्था की गई है। वहीं, बाघों के लिए कृत्रिम वाटरफॉल तैयार किए गए हैं। इसके अलावा जानवरों के पिंजरों को धूप से बचाने के लिए चारों तरफ हरे नेट लगाए गए हैं। उद्यानिकी विभाग के उपमहाप्रबंधक और मैत्रीबाग प्रभारी डॉक्टर नवीन कुमार जैन ने बताया कि जानवरों के खाने-पीने में भी मौसम के अनुरूप बदलाव किये गए हैं, जिससे उनके शरीर में ठंडक बनी रहे और इनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर न पड़े। उन्होंने बताया कि मैत्रीबाग चिड़ियाघर में वर्तमान में करीब तीन सौ चालीस वन्यप्राणियों को रखा गया है।