सेबी ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने टर्टल ट्रेडिंग डेस्क की शुरूआत की
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी के विशेषज्ञों ने लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए बताया है कि सेबी ने टर्टल ट्रेडिंग डेस्क की शुरूआत की है। आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सेबी के विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसलिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और निवेश उपभोक्ताओं के लिए जहां एक आरे सुविधा है, वहीं इसने साइबर ठगों को भी फ्रॉड करने का मौका दिया है। साइबर ठग तरह-तरह के लालच देकर लोगों को ऐसी योजनाआें में फंसाते हैं, जहां पैसा डूबने की आशंका होती है। उन्होंने बताया कि सेबी ने हेल्पलाइन नंबर – एक नौ तीन शून्य भी जारी किया है, जिस पर कॉल करके ठगी की सूचना देकर मदद ली जा सकती है।