बेमेतरा जिले की स्पेशल ब्लास्ट फैक्ट्री में जिला प्रशासन ने उत्पादन और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाई
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला में बीते 25 मई को बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड कंपनी में उत्पादन और अन्य गतिविधियों पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आदेश जारी कर कहा है कि फैक्ट्री के अंदर विस्फोटक सामग्री की सुरक्षा की जवाबदारी फैक्ट्री प्रबंधन की होगी। वहीं, बारूद फैक्ट्री में हुए मामले की न्यायिक जांच का जिम्मा बेरला एसडीएम पिंकी मनहर को सौंपा गया है। कलेक्टर ने पैंतालीस दिनों में इस मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जांच के लिए चार बिंदु निर्धारित किए हैं। इनमें विस्फोट का कारण, फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किये गये
सुरक्षात्मक उपायों का परीक्षण, विस्फोट के लिए यदि कोई त्रुटि-लापरवाही है तो उत्तरदायित्व का निर्धारण और जांच अधिकारी द्वारा कोई सुझाव या बिंदु को शामिल करना है। सरकार के अनुसार इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है। वहीं, आठ श्रमिक लापता हैं। जबकि, आठ अन्य मजदूर घायल हैं। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना पर कहा है कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। .
उन्होंने कहा कि बारूद फैक्ट्री में सुरक्षा के मापदंडों का पालन किया गया होता तो यह दुर्घटना नहीं होती। डॉक्टर महंत ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रूपये का मुआवजा देने और राज्य सरकार द्वारा मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।