रायपुर जिले के खमतराई इलाके में स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला कर्मचारियों की मौत
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के खमतराई इलाके में स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में जिस वक्त आग लगी, उस समय सात कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से पांच को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, उसका पता नहीं चल पाया है।