4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ सहित देशभर में चार जून को मतगणना होगी। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोंडागांव में मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक, माईक्रो आब्जर्वर और टेबुलेटर को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मतगणना प्रक्रिया की बारीकियां बताई गईं। जिले के अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने कहा कि मतगणना के संबंध में किसी भी प्रकार के संशय होने पर उसका समाधान अवश्य करें, जिससे आत्मविश्वास के साथ कार्य संपादित किया जा सके। उन्होंने मतों की गिनती शुरू करने से पहले मौके पर उपस्थित उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी अनिवार्य रूप से देने को कहा। इस दौरान प्रशिक्षकों ने इस संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों और मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। वहीं, मोहला-मानपुर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणना अभिकर्ताओं को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया।