कांकेर मेडिकल कॉलेज पर एनएमसी ने लगाया 2 लाख रूपए का जुर्माना
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर मेडिकल कॉलेज में तीन सत्र बीत जाने के बाद भी चालीस प्रतिशत फैकल्टी की कमी को पूरा नहीं करने पर नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने कॉलेज प्रबंधन पर दो लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज को दो माह का समय देते हुए कमियों को पूरा करने को कहा है। कॉलेज प्रबंधन यदि दो माह के बाद भी इन कमियों को पूरा नहीं कर पाता है तो एनएमसी इस कॉलेज में सीटों की संख्या घटा सकता है।