राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना
जांजगीर-चाम्पा के बलौदा थाना क्षेत्र के जर्वे गांव के छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना हुई है. बैंक का दरवाजा तोड़कर बदमाश घुसे थे और कम्प्यूटर सिस्टम को चोरी करके ले गए हैं. बैंक से नगद चोरी करने बदमाश सफल नहीं हो पाए हैं. बैंक में घुसने के पहले बदमाशों ने CCTV के केबल को कटर से काटा था. मौके पर बदमाशों द्वारा लाए गए कटर, प्लायर, हथौड़ा समेत अन्य औजार मिले हैं, जिसे बदमाश छोड़कर भागे हैं. मामले की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे थे, वहीं डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था. फिलहाल, बदमाशों के बारे में कुछ पता नहीं चला है और जुर्म दर्ज कर बदमाशों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.