जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में प्रतिबंध के बाद भी खदान संचालक द्वारा ब्लास्टिंग करने और जिला प्रशासन के अफसरों को ठेंगा दिखाने का मामला सामने आया है. अवैध तरीके से ब्लास्टिंग करने की सूचना के बाद टीम के साथ जांजगीर तहसीलदार आरके मरावी पहुंचे और ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया है. तहसीलदार का कहना है कि मामले की जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है, बाकी की कार्रवाई खनिज विभाग के अधिकारी ही करेंगे. ऐसे में कहा जा सकता है कि कार्रवाई के नाम पर अफसरों द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. दरअसल, बिरगहनी गांव के 6 खदानों और देवरहा गांव की 2 खदानों में ब्लास्टिंग पर रोक लगाई गई है. बावजूद, अफसरों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए खदान संचालक द्वारा ब्लास्टिंग की जा रही थी. ग्रामीणों की सूचना के बाद जांजगीर तहसीलदार तो खदान पहुंचे और ब्लास्टिंग मशीन को जब्त किया, लेकिन आगे की कार्रवाई खनिज विभाग द्वारा करने की बात कही है. |