प्रदेश में 18 जून से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन
रायपुर : छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन अट्ठारह जून से किया जाएगा।
इसी कडी में गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने शाला प्रवेश उत्सव की प्रारंभिक तैयारियों और प्रचार प्रसार के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों और संबंधित विभागों को दिए हैं। कलेक्टर ने शाला प्रवेश उत्सव शुरू होने के पहले शाला भवन और कक्षाओं की साफ-सफाई के साथ ही मरम्मत करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने शाला प्रवेश उत्सव का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा है।