सक्ती – खैरा गांव में वन उड़नदस्ता एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापेमार कार्रवाई, 75 लाख की सामग्री जब्त, आरामिल भी सील

0

सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खैरा गांव में वन उड़नदस्ता एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने  छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई में कारपेंटर  के घर से अवैध रूप से रखे लाखों की इमारती लकड़ी, सैकड़ों सागौन के फर्नीचर, मशीनें और वाहन को जब्त किया गया है. साथ ही, कारपेंटर के द्वारा अवैध रूप से संचालित आरामिल को भी टीम ने सील किया है. जब्त सभी सामग्रियों की कीमत 75 लाख बताई गई है. यह सक्ती जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

-वनमण्डलाधिकारी जांजगीर-चांपा ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई जांजगीर-चांपा में सड़क  मार्ग से सागौन लकड़ी के लठठों के अवैध परिवहन से प्राप्त गवाहों एवं साक्ष्यों के आधार पर संपादित किया गया है।

जिसमें जांजगीर-चांपा वनमण्डल के सक्ती परिक्षेत्र के डभरा क्षेत्र के  ग्राम खैरा में कारपेंटर खीर प्रसाद चंद्रा के परिसर में बिना लायसेंस के अवैध रूप से 1 आरामिल संचालित किया जा रहा था. कार्रवाई के दौरान मिल के अंतर्गत 2 बैण्ड,  2 ट्रैक्टर ट्रॉली, 2  आधुनिक रेन्दा मशीन रखे गये थे। मौके पर काष्ठ के परिवहन हेतु 01 नग पिकअप भी बरामद किया गया। सघन जांच के दौरान भारी मात्रा में सागौन एवं सरई काष्ठ निर्मित सामग्रियां, जिसमें सोफा सेट, डायनिंग टेबल, पलंग आदि जप्त किये गये है तथा ग्राम खैरा के आरा मशीन को सील किया गया। जब्त सामग्री की कीमत 75 लाख है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed