टीवीएस आईक्यूब और ओला एस1 एयर जैसी गाड़ियों में स्पोर्टी एथर 450 सीरीज की तुलना में एथर रिज्टा कहीं ज़्यादा किफ़ायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

0

TVS iQube और New Ather Rizta : प्राइस लिस्ट निम्न अनुसार –

नया एथर रिज्टा दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इन दो वेरिएंट में एस और जेड शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमशः 1.1 लाख रुपये और 1.45 लाख रुपये है (एक्स-शोरूम). वहीं, टीवीएस आईक्यूब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसके एसटीडी की कीमत 1.1 लाख रुपये, एस की कीमत 1.18 लाख रुपये और एसटी की कीमत 1.25 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं).

एथर एनर्जी ने हाल ही में मोस्ट-अवेटेड एथर रिज्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. स्पोर्टी एथर 450 सीरीज की तुलना में एथर रिज्टा कहीं ज़्यादा किफ़ायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. नए रिज्टा की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है. भारतीय बाज़ार में रिज्टा एम का मुकाबला टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 एयर और बजाज चेतक से है.

आईक्यूब की लंबाई 1805 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, चौड़ाई 645 मिमी, व्हीलबेस 1301 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी, कर्ब वेट 118 किलोग्राम और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है. ईवी में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ रियर में मोनो-शॉक सेटअप है, ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है.

वही, एथर रिज्टा की लंबाई 1812 मिमी, ऊंचाई 1140 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है और इसका कर्ब वेट 119 किलोग्राम है. इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिमी है. ईवी में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स हैं. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है.

इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज व बैटरी

टीवीएस आईक्यूब में दो बैटरी पैक विकल्प हैं. इसमें एक 3kWh और 4.5 kWh यूनिट शामिल हैं. पहले वाले स्कूटर की रेंज 100 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि दूसरे वाले स्कूटर की रेंज 155 किलोमीटर है और इसकी टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके 3 kWh बैटरी पैक को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और बड़े 4.5 kWh बैटरी पैक को स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में 4.3 घंटे लगते हैं. iQube में BLDC इलेक्ट्रिक मोटर है.

रिज्टा दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें एक 2.9kWh यूनिट और एक 3.7kWh यूनिट शामिल हैं. पहले वाले की IDC रेंज 123km है जबकि बड़े यूनिट की IDC रेंज 160km है. 2.9kWh बैटरी पैक को 6.4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और बड़े 3.7kWh बैटरी पैक को स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में 4.5 घंटे लगते हैं. रिज्टा में PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

दोनों ही स्कूटर की फीचर्स –

टीवीएस आईक्यूब की तुलना में एथर रिज्टा में कई सारे अधिक फीचर्स मिलते हैं. Rizta में वेरिएंट के आधार पर ‘DeepView’ LCD डैश या TFT क्लस्टर, LED लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको दो राइडिंग मोड मिलता है. इसके अलावा, इसमें मैजिक ट्विस्ट, हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल, फॉल-सेफ फंक्शन, स्किड कंट्रोल, 56 लीटर का ज्वाइंट स्टोरेज स्पेस भी मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed