कपिल शर्मा शो पर दिखाई दिया सुनील ग्रोवर, फ्लाइट में लड़ाई को बताया पब्लिसिटी स्टंट
2017 में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झड़प हुई थी. एक फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद दोनों अलग हो गए थे. हालांकि अब सालों बाद दोनों कॉमेडियन फिर से साथ आ रहे हैं. अब शो के एक प्रेस मीट के दौरान कपिल और सुनील ने एक दूसरे से चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी लड़ाई एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ थी.
कपिल शर्मा टेलीविजन के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छाने के लिए तैयार हैं. जल्द ही कपिल को नेटफ्लिक्स पर अपने नए शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ देखा जाने वाला है. इस शो को लेकर लंबे वक्त से कॉमेडियन चर्चा में हैं. ओटीटी पर आने से बड़ी बात कपिल शर्मा के फैंस के लिए ये है की कॉमेडियन अपने टीममेट सुनील ग्रोवर के साथ दोबारा दिखेंगे. दोनों की लड़ाई के बाद से ही फैंस उनके वापस एक होने का इंतजार कर रहे थे, जो अब हो गया है.