शेयर मार्केट में हाहाकार…2000 अंक लुढ़ककर 46000 के पास बंद हुआ। FII ने की बिकवाली 27000 करोड़ की… वही DII ने भी प्रॉफ़िट बुक किया॥
शेयर मार्केट मेंभूचाल आ गया है। सप्ताह के तीसरेकारोबारी दिन बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 1,628.01 अंकों का गोता लगातेहुए 71,500.76 अंक पर लुढ़का तो वहीं एनएसई निफ्टी भी 460.35 अंक फिसलकर 21,571.95 अंक पर आया। बाजार मेंहाहाकार की वजह सेनिवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। इस बीच, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसेटूटकर 83.14 प्रति डॉलर पर ठहरा।
बीएसई इंडेक्स के 30 शेयरों मेंसबसेज्यादा 8 पर्सेंट सेज्यादा गिरावट HDFC बैंक के शेयरों मेंआई है। वहीं, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील,एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्वके शेयरों मेंभी गिरावट देखनेको मिल रही है। इससे पहले गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्सआज पिछलेबंद 22,025 के मुकाबले 21,850 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था।
निफ्टी के लिए संकेत अच्छे नहीं थे। मार्च में अमेरिकी फेडरल रिजर्वद्वारा ब्याज दर मेंकटौती की उम्मीद कम होनेके बीच ट्रेजरी यील्ड बढ़नेसे एशियाई बाजारों मेंज्यादातर गिरावट रही, जबकि अमेरिकी शेयर मार्केट भी लाल निशान में बंद हुए।
कोचीन शिपयार्ड के शेयर BSE में 11 पर्सेंट सेअधिक की तेजी के साथ 881.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट के शेयर 10 पर्सेंट सेज्यादा की तेजी के साथ 66.90 रुपयेपर पहुंच गए हैं। MSTC लिमिटेड के शेयर भी 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 983 रुपयेपर जा पहुंचे हैं। अगर गिरावट की बात करेंतो HDFC Bank के शेयर करीब 7 पर्सेंट की
गिरावट के साथ 1564 रुपयेपर कारोबार कर रहे हैं। जोमैटो के शेयरों में भी 4 पर्सेंट सेज्यादा की कमजोरी देखनेको मिल रही है।