विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में किए जा रहे हैं अनेक आयोजन
आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ में अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। बिलासपुर जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नेशनल कैडेट कोर-एनसीसी के छात्रों ने विप्र महाविद्यालय प्रांगण से गांधी चौक तक जन जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में एनसीसी कैडेट और शहरी मितानीनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एनसीसी विंग अधिकारी द्वारा तंबाकू के किसी भी प्रकार का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। वहीं, कोरिया जिले में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर.एस. सेंगर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही लोगों को तंबाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।