राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का सीएम साय ने किया शुभारंभ विधायक मिश्रा रहे शामिल
रायपुर। 24 जनवरी 2024/ राजधानी रायपुर के पं. ज.ला.ने. चिकित्सा महाविद्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर यातायात संदर्शिका और पोस्टर का विमोचन किया गया, जिसमें विधायक अनुज शर्मा और मोतीलाल साहू भी शामिल हुए।लघु फिल्म महोत्सव के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने इस आयोजन के लिए यातायात विभाग की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म महोत्सव वाहन चालकों के लिए काफी मददगार साबित होगा।विधायक मिश्रा ने कहा कि सभी का जीवन बहुत कीमती है, लेकिन छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार के लिए पीड़ादायक साबित हो जाती है। इन लघु फिल्मों के जरिए जन जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आम लोगों में चेतना जागेगी और परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वाहन चालन के समय सचेत रहने का प्रयास कर पाएंगे।