रायपुर नगर निगम ने निजी होटल के अवैध कब्जे पर की कार्रवाई
रायपुर : छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम ने राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित एक निजी होटल द्वारा पैंतालीस सौ वर्गफीट पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ दिया है। निगम अधिकारी संतोष पांडे ने बताया कि इस होटल के पास विधायक कॉलोनी है। होटल प्रबंधन द्वारा वहां से गुजरने वाले नाले पर कब्जा कर लेने की वजह से नाले का पानी विधायक कॉलोनी में घुस जाता था, जिसकी शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की। गौरतलब है कि नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया था।