मैं अतिथि नहीं प्रकृति की ओर परिवार का एक सदस्य के रूप में उपस्थित हुआ हूं :- बृजमोहन अग्रवाल

0

रायपुर, 17 जनवरी, 2024/ प्रकृति की ओर सोसायटी, उद्यानिकी विभाग, जिंदल स्टील एंड पावर, आईजेकेवी एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में फल, फूल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के समापन दिवस पर तोरण, पुष्प सजा, चित्रकला, सलाद सजावट, मटका फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री द्वारा प्रतिभागियों को प्रस्तुत किया गया।

आज के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रदीप टंडन, अध्यक्ष जिंदल स्टील एंड पावर, डॉ. आर एस कुर्रली, कुलपति महात्मा गांधी हॉर्टिकल्चर वानिकी विश्वविद्यालय, श्री आर एस पैकरा, उद्यानिकी विभाग, डॉ जितेंद्र शुक्ला, आईजेकेवी निर्णायक मंडल व प्रतियोगिता प्रभारीयो का भी सम्मान किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी द्वारा स्वागत भाषण देकर संक्षिप्त में कार्यों की जानकारी दी। माननीय मंत्री जी ने विगत 10 वर्षों से लगातार पुष्प प्रतियोगिता में अपनी सक्रिय सहभागिता देते हैं उन्होंने अपने उद्बोधन में रायपुर की जनता एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण एवं ऑक्सीजन की महत्ता को समझाया और लोगों को छत पर खेती, किचन गार्डन के लिए प्रेरित किया शहर को हरा भरा बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया।

उन्होंने अपने उद्बोधन में सबसे महत्वपूर्ण बात की कि वह यहां अतिथि के रूप में नहीं बल्कि संस्था के परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हुए हैं मंत्री महोदय ने सभी स्टॉल में खरीदारी की और उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर जयेश पिथालिया ने सम्मान किया, आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव निर्भय धाडीवाल ने किया, मंच संचालन लक्ष्य चोरे ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉ. विजय जैन, जितेंद्र त्रिवेदी, डीके तिवारी, प्रशांत साहू ,आशा भावनानी, मोमसोना बेऊरा,हरदीप कौर, विवेक गौतम, सुरेश बानी, जया भगवानानी, सुनीता चांसोरिया, मुकेश अग्रवाल, का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed