मुख्यमंत्री ने आईआईएम रायपुर में आयोजित चिंतन शिविर को छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में कारगर बताया
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान-आईआईएम में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए आयोजित किया जा रहा चिंतन शिविर आज संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह शिविर छत्तीसगढ़ के लिए कारगर साबित होगा। इससे पहले, शिविर के दूसरे दिन आज नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-ट्वेंटी के शेरपा अमिताभ श्रीकांत ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की प्रचुर संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ देश के सबसे खनिज समृद्ध राज्यों में से एक हैं। श्रीकांत ने कहा कि यदि छत्तीगसढ़ में मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को बढ़ावा दिया जाय तो बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। दो दिवसीय इस शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान देश के जाने-माने प्रबंधन विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ परिचर्चा की। शिविर के दौरान विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने पर मंथन हुआ