भारत में रहकर सीखे और भारत खिलाफ आजमाएंगे… अफगानिस्तान कम नहीं है…
भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को ही कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. जबकि विराट कोहली की भी टी20 फॉर्मेट में वापसी हुई है.
सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान रविवार को ही कर दिया गया है. रोहित के साथ विराट कोहली की 14 महीनों बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. रोहित और कोहली के बावजूद अफगानिस्तानी टीम को कमजोर नहीं आंका जाना चाहिए.
टी20 सीरीज खेलनी है. दोनों देशों के बीच यह पहली टी20 द्विपक्षीय सीरीज है. पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.