भाजपा रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत का रिकार्ड बनाएगी – बृजमोहन अग्रवाल

0

रायपुर। स्व. अटल बिहारी बाजपेयी सभागृह मेडिकल कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री व रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आज मैं धरती के भगवानों से जीत का आशीर्वाद लेने आया हूं। 23 सालों से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने रिकार्ड मतों से जीतने का इतिहास बनाया है। अब लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मतों से जीतने का इतिहास भी आप लोगों के सहयोग से बनाने जा रहे हैं। यह संभव होगा भाजपा और पीएम नरेन्द्र मोदी पर जनता के विश्वास से। रायपुर लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए अब मात्र 33 दिन ही बचे हैं और इन दिनों में हमें देश के साथ ही छत्तीसगढ़ को विकसित, विकासशील बनाने, नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेकर काम करना होगा। 7 मई को कमल का बटन दबाए ताकि 4 जून को कमल का फूल ही फूल नजर आए।

शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा अंतर्गत विभिन्न स्थानों से आए डॉक्टरों से कहा कि आप अपने अस्पताल में बैठे-बैठे अपने मरीजों और दोस्तों को बताये कि हम भाजपा को क्यों वोट दें। मोबाइल के जरिए सोशल मीडिया पर यह काम कर सकते हैं। हर दिन 100 लोगों को फोन कर आसानी से एक डॉक्टर 5000 लोगों की मानसिकता को बदल सकता है। कांग्रेस की पूर्व सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पांच साल तक कांग्रेस के लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटा, बर्बाद किया है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी सरकार की गारंटी को पूरा करने में जुट गई। सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने स्वीकृति प्रदान की किसानों को बकाया बोनस, 21 एकड़ धान प्रति क्विटंल 3100 रुपये खरीदी। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की। भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र जो 5 साल के लिए होता है उस पर काम करना शुरू कर दिया। 16 मेडिकल कॉलेज खोले, एम्स, एनआईटी, आईआईटी जैसे शिक्षण संस्थान खोले गए हैं। राजधानी में 5 मॉल के साथ ही कई मल्टीप्लेक्स जैसे मनोरंजन के साधन मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed