धमतरी जिले के अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को खुलेआम सड़क पर फेंका आस- पास बुरा हाल है
लापरवाही से फेंका जा रहा बायो वेस्ट
chhattisgarh/updatindia.com
Medical Waste Dumping : धमतरी जिले के ग्राम खरेंगा, कलारतराई व अमेठी के आस- पास बुरा हाल है. यहां अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट को खुलेआम सड़क पर फेंका जा रहा है. फेंके गए मेडिकल वेस्ट में डिस्पोजेबल सिरिंच खून से सनी पट्टियों से लेकर एक्सपायर हो चुकी दवाइयां शामिल है. साथ ही PPT किट को भी खुलेआम डिस्पोज किया जा रहा है जिससे हवा दूषित हो रही है और संक्रमण फैलने का खतरा भी फ़ैल रहा है. आस पास के लोगों ने सड़क पर कचरे का अंबार देखकर इसकी जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारी संजय राजपूत को दी. खबर मिलने पर अधिकारी संजय राजपूत तत्काल मौके में पहुचें जिसके बाद उस जगह से सारी दवाइयां हटाया गया. वहीं, खाद्य एवं औषधि अधिकारी ने यह कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत उस जगह से दवाइयां को हटाया गया है. साथ ही उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात भी कहीं.
इन सब के बीच एक बड़ा सवाल ये है कि इतनी सारी एक्सपायरी डेट दवाइयां खुलेआम गांव के पास पड़ी है लेकिन किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि यह दवाइयां किसने फेंकी. वहीं, संबंधित अधिकारी ने कहां की बायोमेडिकल वेस्ट को फेंकना एक बड़ा जुर्म है… ग्रीन ट्रिब्यूनल नल के मुताबिक इसके लिए बाकायदा एक गाड़ी पहुंचती हैं जहां पर बायोमेडिकल वेस्ट को दिया जाता है. इसमें अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी मेडिकल स्टोर के संचालक ने इसे खुले में फेंका होगा क्योंकि ये सभी दवाइयां एक्सपायरी थी.