टाटा पंच इलेक्ट्रिक खरीदने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, डाउनपेमेंट दो लाख रुपये मात्र – पूरी जानकारी देखें

0

टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन पंच ईवी लॉन्च किया, जो कि बजट प्राइस रेंज में अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने वालों की फेवरेट बन सकती है। आप भी अगर इन दिनों टाटा की माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच खरीदना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है, जहां आप महज दो लाख रुपये देकर, यानी डाउनपेमेंट कर बेस मॉडल Tata Punch EV Smart या उसके बाद वाला वेरिएंट Tata Punch Smart Plus EV फाइनैंस करा सकते हैं।

लोग इस महीने अपने लिए नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए टाटा पंच ईवी के रूप में एक अच्छा विकल्प आ गया है। धांसू लुक, अच्छे फीचर्स और 400 किलोमीटर से ज्यादा की बैटरी रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदना काफी समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

टाटा पंच ईवी के लिए एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना भी अच्छा ऑप्शन है। आप महज दो लाख रुपये डाउन पेनमेंट के साथ इसके सबसे सस्ते मॉडल टाटा पंच ईवी स्मार्ट और पंच ईवी स्मार्ट प्लस घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको कितना कार लोन मिलेगा और ईएमआई और ब्याज दर क्या होगी, ये सारी जानकारी आगे बताने जा रहे हैं।

कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा पंच ईवी की कीमत और खासियत के बारे में बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्मार्ट, स्मार्ट प्लस, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड प्लस जैसे ट्रिम के कुल 20 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इनकी एक्स शोरूमे कीमतें 10.99 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये तक है। पंच ईवी को 25 kWh और 35 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 km से लेकर 421 किलोमीटर तक की है। लुक और डिजाइन के साथ ही खूबियों के मामले में टाटा पंच ईवी अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed