जय श्री राम, प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, गर्भगृह में रामलला के करें दर्शन
अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है। इसके लिए अयोध्या नगरी को दिव्य रूप से सजाया जा रहा है जिसकी झलक और तस्वीर देखकर आपका मन मंत्रमुग्ध और आंदित हो जाएगा। राम मंदिर ही नहीं पूरे अयोध्या की शोला और छटा ही इस समय निराली है। ऐसा अद्भुत शोभा इस समय अयोध्या नगरी की दिख रही है कि स्वर्ग के देवता भी रामलला के दर्शन के लिए आए बिना नहीं रह पाएंगे। आइए अयोध्या नगरी की लाइव तस्वरों की एक झलक हम भी लें और राम भक्ति में मग्न हो जाएं।