चौंकाने वाला खुलासा.. महिला IPS की लोकेशन ट्रेस करने वाला गिरफ्तार वो पीछा कर रहा था।

0

गिरफ्तार हुआ आरोपी ग्वालियर से –

ग्वालियर। IPS Officer Anu Beniwal: ट्रेनी आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस करने वाले एक आरोपी को ग्वालियर में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी करीब एक माह से खनन माफिया के व्हाट्सएप गु्रप में प्रशिक्षु आईपीएस की गतिविधियों, लोकेशन की जानकारी साझा कर रहा था। इस घटना से सनसनी मच गई है।

बिजौली थाने में प्रभारी के पद पर तैनात ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल (IPS Officer Anu Beniwal) ने बताया कि करीब 25 दिनों से लगातार स्विफ्ट कार मेरी कार के पास देखी जा रही थी, वह लगातार मेरा पीछा कर रहा था। इस बीच सोमवार रात रूटीन चेकिंग के लिए निकलते समय फिर वही कार पुलिस स्टेशन के बाहर देखी गई। मुझे शक हुआ तो मैंने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को अपनी कार में बिठाया और उसे कार के पास ले गया।

कार में सवार व्यक्ति ने कांस्टेबल का कॉलर पकड़ लिया। यह देख अन्य पुलिसकर्मी दौड़कर आए और कार सवार को पकड़कर थाने ले आए। पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान आमिर खान के रूप में हुई और वह मुरैना जिले के जौरा का रहने वाला है। वह लोकेशन नामक व्हाट्सएप गु्रप का एडमिन है। वह हर लोकेशन खनन माफिया को भेजता था।

आरोपी के पास खनन कारोबार से जुड़े अपने 9 डंपर भी हैं। अब आरोपी के खिलाफ बिजौली थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। ग्वालियर ग्रामीण के बिजौली थाने की सीमा में रेत खनन का कारोबार होता है।

अनु बेनीवाल (IPS Officer Anu Beniwal) थाने की प्रभारी हैं। हाल के दिनों में उन्होंने अवैध खनन से जुड़े कई वाहनों पर कार्रवाई की है। इससे डरे खनन माफिया ने डंपर मालिक आमिर खान को अनु की लोकेशन पता करने का जिम्मा सौंपा। गिरफ्तार आरोपियों से कई बड़े खुलासे भी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed