घर बेचकर फिल्म बना लूंगा, सड़क पर एक्टिंग कर लूंगा लेकिन काम मांगने नहीं जाऊंगा – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अपने एक इंटरव्यू के कारण चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने अपने करियर से लेकर फिल्मों के ऑफर और असुरक्षा की भावना पर बात की। नवाजुद्दीन ने कहा है कि अगर उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं, तो वह किसी के पास काम मांगने नहीं जाएंगे। वह अपना सबकुछ बेचकर या तो फिल्म बना लेंगे या फिर सड़क पर या ट्रेन में एक्टिंग कर लेंगे। नवाजुद्दीन 2023 में चार फिल्मों में नजर आए, पर एक भी नहीं चली। इस साल भी उनके पास करीब 4-5 फिल्में हैं।