गुरुनानक चौक व्यापारी संघ द्वारा 26 जनवरी व 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी व्यापारियों द्वारा ध्वजा वंदन कर किया गया
रायपुर, 27 जनवरी 2024/ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी कैट के अध्यक्ष जितेन जोशी जी
श्री राजेन्द्र जग्गी जी श्री गुरुनानक चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री सुरिन्दर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम में श्री गुरुनानक चौक व्यापारी संघ के चेयरमैन श्री परमानंद जैन जी श्री हाजी अलीमुर्तजा जी, सचिव श्री विजय शादीजा जी श्री महेश जेठानी श्री राम घुरिया जी, अम्मार भाई,हरिश शाह,
श्री नवीन गुप्ता जी श्री भागचंद खेमानी,हरिश भाई सुशील डोडानी, नौ द्वारका भाई राजू नायडू आदी बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे.