किर्गिस्तान से छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं की वापसी
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र-छात्राओं की सकुशल वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं। अनेक छात्र भारत वापस भी आ गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की छात्रा आयशा राय भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों किर्गिस्तान में स्थानीय युवाओं और दूसरे देशों के छात्रों के बीच विवाद बढ़ने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद भारतीय छात्र-छात्राओं ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।