कांग्रेस की ऐतिहासिक गारंटी ‘‘नारी न्याय महालक्ष्मी गारंटी’’ मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए योजना का हुआ शुभारंभ…
देश की दिशा और दशा में बदलाव लायेगा, कांग्रेस की ऐतिहासिक गारंटी मील का पत्थर साबित होगा – विकास उपाध्याय
रायपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार केन्द्र में राज्य में लगातार अपनी गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती महंगाई को देश के नागरिकों के ऊपर थोप रही है, जिसकी वजह से हर घर में कलह और हर घर में लड़ाई बढ़ती जा रही है। क्योंकि आमदनी है कम और खर्चा है ज्यादा। विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को ताकत देने के लिए एवं प्रत्येक नारी को न्याय मिले इसके लिए भारत देश के समस्त परिवारों की महिला को महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना देने की घोषणा की है। उसी गारंटी को पूरा करने आज रायपुर लोकसभा अंतर्गत चार विधानसभा के लगभग 10 से अधिक स्थानों में इस योजना का शुभारंभ हमारी माताओं, बहनों के बीच किया गया। जिसमें पश्चिम विधानसभा के कबीर चौक, मोहबा बाजार चौक, शर्मा कोल्ड स्टोरेज, दक्षिण विधानसभा के लाखेनगर चौक, कालीबाड़ी चौक, हरदेववाला मंदिर के सामने, कटोरा तालाब, उत्तर विधानसभा के गुरूनानक चौक, मंडी गेट, ग्रामीण विधानसभा के मोवा एफसीआई के पास सतनाम भवन, साँई मंदिर गुरुद्वारे के पास महावीर नगर अमलीडीह इत्यादि स्थानों में कांग्रेस पार्टी की महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना के तहत् महिला, बहनों के खातों में सीधा 8333/- प्रति माह मतलब एक लाख प्रति वर्ष देने की गारंटी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक व तेलंगाना की महिलाओं के खाते में सीधे आर्थिक सहायता दे रही है, जिससे हर महिला सशक्त बनेगी और देश भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ऐतिहासिक गारंटी मील का पत्थर साबित होगा, देश की दिशा और दशा में बदलाव लायेगा, परिवार खुशहाल होगा और जब परिवार खुशहाल होगा तो भारत भी खुशहाल होगा साथ ही छत्तीसगढ़ के अन्दर भी खुशहाली आयेगी।