कपड़े की दुकान में आग लगने से सामान और दो वाहन जलकर राख
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्थित एक कपड़े की दुकान में आज अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानें भी आग की चपेट में आने लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में दुकान के अंदर रखा सामान और दुकान के बाहर खड़ी एक कार तथा मोपेड भी जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।