अयोध्या से श्रीलंका तक जहां-जहां राम गए वहाँ के 10 पड़ाव…
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। राम का जन्म भले ही अयोध्या में हुआ, लेकिन ऐसी कई जगह हैं, जो राम कहानी में बेहद अहम हैं। भारत, नेपाल और श्रीलंका की ऐसी 10 जगह है जहां राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान के निशान और कुंड और मंदिर मिले, जिनके बारे में आपने शायद ही सुना ही न होगा.